-
Advertisement
6 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिखा खत, तस्वीर इंटरनेट पर हुई वायरल
देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई से हर कोई परेशान है। महंगाई को लेकर आए दिन विपक्ष सत्ता पक्ष सरकार पर निशाना साधती है। अब हाल ही में महंगाई को लेकर सोशल मीडिया पर एक खत वायरल हुआ है। ये खत एक बच्ची ने पीएम मोदी (PM Modi) के नाम लिखा है। इस खत की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- 31 अक्टूबर तक ITR फाइल कर सकते हैं ये लोग, नहीं देना पड़ेगा कोई जुर्माना
जानकारी के अनुसार, खत लिखने वाली बच्ची कृति दुबे 6 साल की है। कृति उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली है। उसने खत में लिखा कि प्रधानमंत्री जी मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई (Inflation) कर दी है। पेंसिल-रबड़ तक महंगा कर दिया है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती है। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।
कृति के पिता ने बताया कि उसने ये खत तब लिखा जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा। वहीं, एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें इस पत्र के बारे में सोशल मीडिया से पता चला। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं।