-
Advertisement
प्रेमिका ने 9 साल छोटे प्रेमी का उस्तरे से काटा गला, सूटकेस में भरा शव
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक महिला को प्रेमी की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला ने उस्तरे से गला काटकर अपने प्रेमी की हत्या (Murder) कर दी और फिर सूटकेस में उसका शव डालकर फेंकने जा रही थी।
ये भी पढ़ें-कर्जदार पति ने पैसों का यूं किया इंतजाम, पत्नी का इंश्योरेंस करवा मारी गोली
बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से गाजियाबाद (Ghaziabad) से तुलसी निकेतन में लिव इन में रह रहे थे। महिला प्रीति शर्मा (32) शादी के लिए युवक पर दबाव डाल रही थी, लेकिन युवक शादी करने से आनाकानी कर रहा था। जिसके चलते महिला ने नाराज होकर उस्तरे से गला काटकर युवक की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, प्रीति ने चार साल पहले अपने पति दीपक यादव को छोड़ दिया था। पहली शादी से प्रीति का एक बेटा भी था, जिसकी दो साल पहले मौत हो गई। वहीं, करीब तीन साल से प्रीति हेयर ड्रेसर फिरोज (23) के साथ अपने फ्लैट में लिव इन में रह रही थी। प्रीति पहले एक निजी कंपनी में काम करती थी। फिरोज मूल रूप से संभल का रहने वाला था, जो कि हेयर ड्रेसर था, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों कुछ काम नहीं कर रहे थे।
पुलिस का कहना है कि रविवार रात करीब दो बजे प्रीति ने फिरोज की उस्तरे से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात को गश्त के दौरान उन्होंने प्रीति को ट्रॉली बैग के साथ सड़क पर खड़े हुए देखा तो उन्हेंने शक के आधार पर बैग की तलाशी ली। इस दौरान उन्हें बैग से शव मिला। उन्होंने बताया कि शव पर सिर्फ अंडरवियर था। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और प्रीति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
Tags