-
Advertisement
हनीमून मनाने मनाली जा रहे यूपी के दंपति की सड़क हादसे में गई जान
मनाली। हिमाचल में दर्दनाक हादसा हुआ है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ( Chandigarh-Manali National Highway) पर 17 मील के पास हुए हादसे में उत्तर प्रदेश के दंपति की मौत हो गई है। यहां पर पर्यटक वाहन थार की ट्रक (एचपी 64 बी 6667 ) से जोरदार टक्कर हो गई और थार में सवार पति-पत्नी की मौत ( Death) हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार चकनाचूर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसाः बर्थडे मनाने निकले प्रशिक्षु डॉक्टरों की कार खाई में, एक की मौत 4 घायल
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का एक नवविवाहित दंपति हनीमून मनाने के लिए थार गाड़ी में सवार हो कर मनाली( Manali) जा रहा था। इस दौरान 17 मील के पास एनएच पर उनकी गाड़ी और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रोहित कौशिक (23) पुत्र आनंद कौशिक R/O89 ककसरी जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश तथा युवती की पहचान मानसी (23) पत्नी रोहित कौशिक के रूप में हुई है। हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है। डीएसपी मनाली के अनुसार 17 मील के पास हादसा हुआ है। यूपी के पति- पत्नी की हादसे में मौत हुई है। ट्रक चालक की तलाश पुलिस कर रही है। मृतकों के घर वालों से संपर्क किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।