-
Advertisement

गुस्साए संजय चौधरी- बीजेपी जिताने वाली नहीं मुझे हराने वाली पार्टी है
कांगड़ा। विधायक पवन काजल (Pawan Kajal) की एंट्री बीजेपी कांगड़ा को पसंद नहीं आ रही है। कारण सीधा सा है कि बीजेपी नेता जो कांगड़ा (Kangra BJP) विधानसभा क्षेत्र से पिछले लंबे समय से पार्टी टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे थे। उनके सारे मंसूबे धराशाई नजर आने लगे हैं। यही वजह है कि अब वह खुलकर पवन काजल के विरोध में उतर आए हैं।
इतना ही नहीं असंतुष्ट नेताओं ने चुनावों में अपना कैंडीडेट तक चुनावी मैदान में उतारने तक की बात कह दी।शनिवार को पूर्व विधायक संजय चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी और अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पवन काजल की पार्टी में एंट्री पर विरोध जताया। इस बैठक में सभी ने पार्टी के खिलाफ खूब गुब्बार निकाला।
यह भी पढ़ें:हाटी समुदाय को जल्द मिलेगा जनजातीय दर्जा, कांग्रेस ने मुद्दे को लटकाया: जेपी नड्डा
खास तौर पर संजय चौधरी (Former MLA Sanjay Choudhary) ने अपना दर्द व रोष जताया कि अगर पार्टी उन्हें समय पर टिकट देती, तो वो चुनाव ना हारते। नामांकन के अंतिम दिनों में उन्हें टिकट (Ticket) देना बीजेपी की गुटबाजी ही थी। उनकी हार बीजेपी की गुटबाजी के कारण हुई है। संजय चौधरी ने तो पार्टी पर सीधे आरोप लगाया कि बीजेपी जिताने वाली नहीं मुझे हराने वाली पार्टी है, मैं इनका शिकार हुआ हूं। देशभक्ति की बात करने वाले हमें क्या सिखाना चाहते हैं। हमारे तो परिजन देश की रक्षा करने के लिए सेना में भी रह चुके हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि बीजेपी हाईकमान यह साबित करे कि पवन काजल को किसी भी सूरत में बीजेपी का कांगड़ा से प्रत्याशी नहीं बनाया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो कांगड़ा बीजेपी का विघटन निश्चित है और जिसका पूरा जिम्मा पार्टी का होगा।
वहीं, कांगड़ा ज़िला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब ने मिलकर लोकसभा चनावों में काजल को हज़ारों मतों से कांगड़ा विस में हराया था, उसी डर से अब यह बीजेपी में आया है, लेकिन इसे किसी भी क़ीमत में हम स्वीकार नहीं करेंगे। ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि हमने पार्टी में ईमानदारी से वर्षों काम किया, लेकिन अब दल बदलुओं को हमारे सिर के उपर बिठा दिया, जिसका हम विरोध करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group