-
Advertisement
इंजीनियर के घर पर छापेमारी, करीब 5 करोड़ रुपए की कैश हुई बरामद
हमारे देश में आए दिन बड़े-बड़े नेता-अभिनेताओं समेत सरकारी कर्मचारियों के ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। अब आज बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात एक कार्यपालक इंजीनियर (Executive Engineer) के घर से करोड़ों रुपए की कैश बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें- बिजली बिल से परेशान हुए कर्मचारी, कंपनी ने किया 18000 रुपए बोनस देने का फैसला
जानकारी के अनुसार, कार्यपालक इंजीनियर संजय कुमार (Sanjay Kumar) के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर शनिवार को निगरानी टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम को उनके घर से करीब 5 करोड़ रुपए की कैश बरामद हुई। फिलहाल, नोटों की गिनती जारी है। इतना ही नहीं अभी टीम को उनके घर से गहने और अन्य कीमती सामान मिलने की संभावना है।
बता दें कि संजय राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया गया है। संजय राय किशनगंज प्रभाग में तैनात है। संजय के एक कैशियर के घर पर भी टीम छापेमारी कर रही है।