-
Advertisement
ज्यादातर T Shirts पर क्यों लिखा होता है नंबर 3, यहां जानिए रोचक कारण
अक्सर हम देखते हैं कि बहुत सारे लोगों की टी शर्ट (Tshirt) पर नंबर 3 लिखा होता है। कुछ लोगों को टी शर्ट पर नंबर 3 लिखे होने का कारण पता होगा। जबकि, कुछ लोगों को लगता है ये बस डिजाइन के लिए लिखा होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। टी शर्ट पर नंबर 3 लिखने के पीछे का कारण बेहद रोचक है।
ये भी पढ़ें-जींस में छोटी पॉकेट का क्या है राज, जानकर बढ़ जाएगा आपका ज्ञान
बता दें कि नंबर 3 ज्यादातर पोलो टी शर्ट पर लिखा होता है। दरअसल, पोलो (Polo) गेम में हर खिलाड़ी का एक खास नंबर होता है बिल्कुल उसी तरह जैसे क्रिकेट में हर खिलाड़ी की जर्सी पर अलग नंबर होता है। पोलो में हर खिलाड़ी की पॉजिशन के हिसाब से उसका नंबर होता है। यानी डिफेंडर के लिए अलग नंबर और पास देने के लिए अलग नंबर होते हैं।
पोलो में टी शर्ट में चार तरह के नंबर होते हैं, एक, दो, तीन और चार। इसमें एक नंबर टी शर्ट वाला खिलाड़ी पास और स्कोरिंग का काम करता है। दो नंबर टी शर्ट वाला खिलाड़ी मिड फील्ड गाय का होता है और ये पॉजिशन एक पर रहने वाले खिलाड़ी के लिए बैकअप का काम करता है। वहीं, तीसरे नंबर (Number 3) वाला खिलाड़ी सबसे सीनियर खिलाड़ी होता है। ये खिलाड़ी टीम के कैप्टन होता है। इसलिए नंबर 3 को कैप्टन से आंका जाता है और यही कारण है कि ज्यादातर टी शर्ट पर नंबर 3 छापा जाता है। जबकि, नंबर 4 डिफेंडर खिलाड़ियों की टी शर्ट पर लिखा जाता है। ये खिलाड़ी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और इन्हें ब्रिक वॉल कहा जाता है।