-
Advertisement
हिमाचल: कांगड़ा जिला में हुआ सड़क हादसा, इस पंचायत के उपप्रधान की गई जान
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के धर्मशाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। हादसे में उपप्रधान की मौत हो गई। हादसे में एक पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसा धर्मशाला (Dharamshala) शहर में दाढ़नू-इन्द्रूनाग चोहला सड़क मार्ग पर हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार (47) उप्रधान जूहल पंचायत के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद एक पिकअप गाड़ी दाढ़नू-इन्द्रूनाग सड़क मार्ग पर ऊपर की तरफ जा रही थी।
यह भी पढ़ें: नींद की झपकी आई और चालक सहित ब्यास नदी में जीप समाई
इसी दौरान अचानक चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित पिकअप पलट गई। इस हादसे में जूहल पंचायत का उपप्रधान राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। वहीं इस हादसे में दो अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायल राजेश को धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि एसएचओ धर्मशाला ने की है। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group