-
Advertisement
शिमलाः पहले जड़ें खोखली की फिर चलाई पेड़ों पर कुल्हाड़ी , वन विभाग बेखबर
शिमला के टूटीकंडी के तहत पांजड़ी में निजी भूमि से बिना अनुमति पेड़ काटने का मामला ( cutting trees without permission from private land) सामने आया है। यहां पर पहले खुदाई कर पेड़ की जड़ें की खोखली की और फिर पेड़ गिरा दिए। ये पेड़ निजी भूमि पर बताए जा रहे है।
यह भी पढ़ें- गगल मारपीट मामले में गंभीर घायल युवक रोहित की टांडा अस्पताल में मौत
इस सारे प्रकरण से वन विभाग बेखबर है । इस पूरे वाक्ये का सीसीटीवी वीडियो वायरल ( CCTV video viral)हो रहा है। इतना ही नहीं जहां पर पेड़ कटे हैं वो प्लाट बड़े नेता के रिश्तेदार का बताया जा रहा है। जिन का ये प्लॉट है वो यहां पर कुछ निर्माण कार्य करना चाहते हैं इसलिए पेड़ों को काटा जा रहा है। बता दें कि शिमला में बिना अनुमति पेड़ काटने पर प्रतिबंध है।