-
Advertisement
इस दिन से शुरू होगी कटरा की नई ट्रेन, जानिए सुविधा और किराया
जम्मू-कश्मीर के मशहूर तीर्थ स्थल वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कटरा तक नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Navratri Special Tourist Train) चलाने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, इस बार नवरात्रि के दौरान भारत गौरव यात्रा के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से दो स्पेशल एसी ट्रेन चलाई जाएंगी। ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कटरा तक चलेगी। ट्रेन की दो ट्रिप में से पहली 25 सितंबर से 29 सितंबर के बीच होगी और दूसरी ट्रिप 29 सितंबर से 4 अक्तूबर के बीच होगी। इसके अलावा रेलवे ने भक्तों के लिए टूर पैकेज भी पेश किया है, जिसमें ठहरने, खाने और यात्रा की व्यवस्था होगी। ये टूर पैकेज पांच दिन और 4 चार रातों का होगा।
यह भी पढ़ें- लीजिए अब इंस्टाग्राम पर फ्रेंड्स की रील्स और फोटो हो सकेंगी रिपोस्ट, जल्द आएगा ट्विटर जैसा फीचर
This Navratri, pay homage at the holy shrine of Mata Vaishno Devi with IRCTC's Navratri Special Mata Vashnodevi Yatra Tour starting from ₹11,990/- onwards. For details, visit https://t.co/70IcruEp2s @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 14, 2022
बताया जा रहा है कि नवरात्रि स्पेशल ट्रेन की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ (Fisrt Come First Serve) के आधार पर की जाएगी। यात्री इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर कर सकते हैं।
इतनी होगी कीमत
नवरात्रि स्पेशल ट्रेन की एसी क्लास के टूर पैकेज के लिए सिंगल शेयरिंग के लिए 13790 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि, डबल/ट्रिपल शेयरिंग के लिए 11,990 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 10,795 रुपए देने होंगे।