-
Advertisement
न्यू़ड फोटोशूट मामले पर बोले रणवीर सिंह, किसी ने की छेड़खानी
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले दिनों अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से सुर्खियां में आए थे। इंटरनेट पर रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं। ऐसे में कुछ लोगों ने उनके फोटोशूट का काफी विरोध किया। जिसके बाद मामला पुलिस तक भी पहुंचा और रणवीर सिंह ने इस मामले में अपना बयान भी दर्ज करवाया। वहीं, अब इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
ये भी पढ़ें-न्यूड फोटोशूट मामले में एक्टर रणवीर सिंह से चेंबूर पुलिस स्टेशन में ढाई घंटे हुई पूछताछ
बता दें कि पिछले महीने मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह को न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) के लिए तलब किया गया था, जहां रणवीर ने अपना बयान दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि रणवीर ने अपने बयान में कहा कि किसी ने उनके एक फोटो के साथ छेड़खानी की है। उनका कहना है कि उनका फोटोशूट इस तरह से नहीं किया गया था जैसा दिखाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने रणवीर सिंह का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा रणवीर के बयान को अब वेरीफाई किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने इसी साल 22 जुलाई को अपने न्यू़ड फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। रणवीर ने ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए करवाया था। फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर धमाल मची थी। लोगों ने रणवीर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।