-
Advertisement
हिमाचल: धर्मशाला में राज्य पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आगाज
धर्मशाला। देवभूमि हिमाचल की पर्यटन नगरी धर्मशाला (Tourism City Dharamshala) में रविवार को राज्य पर्यटन मंत्रियों (State Tourism Ministers) के राष्ट्रीय सम्मेलन (National Convention) का आगाज हुआ। शुभारंभ मौके पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी धर्मशाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 18ए 19 और 20 को भारत सरकार व टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री कॉन्क्लेव धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। इन तीन दिन में भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देना, डेस्टिनेशन बढ़ाना, डोमेस्टिक टूरिज्म, फ़ौरन टूरिज्म सहित ईको टूरिज्म (Eco Tourism) को लेकर मंथन किया जाएगा। इसमें नेशनल टूरिज्म पॉलिसी (National Tourism Policy) के विषय में विभिन्न लोगों से आइडिया लिए गए हैं, ड्राफ्ट को वेबसाइट में भी लगाया है। भारत के सभी मंत्रालय से भी आइडिया लिया गया है। कॉन्फ्रेंस में भी इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद बजट सत्र में नेशनल टूरिज्म पॉलिसी लाई जाएगी। भारत सरकार टूरिज्म मंत्रालय हर राज्य विभाग से कोर्डिशन कर रहे है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी मोड़ पर टूरिज्म को विकसित किए जाने पर भी काम किया जाएगा। अन्य देशों में भी पीपीपी मोड़ ही कारगर साबित हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी ने ऊना में मनाया अनुसूचित जाति मोर्चा का स्वाभिमान सम्मेलन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कोविड कि कारण अढ़ाई साल तक टूरिज्म इंडस्ट्री ड्राई रही। अभी भी पूरी तरह से विदेशी पर्यटक आना शुरू नहीं हुए है। हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में भी अब 30-40 सालों बाद पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है। नार्थ ईस्ट में भी अलग-अलग समस्याएं होने से पर्यटन के क्षेत्र में विकास ना के बराबर हो पाया है। 99 अलगवादी ग्रुप बहुत सक्रिय थे, जोकि अभी हथियार छोड़कर सरकार से जुड़े हैं। अब मिशन मोड़ पर वहां पर काम किया जा रहा है, हवाई, समुद्री व सड़क मार्ग में विकास हुआ है, राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़े हैं। केंद्रीय मंत्री जी किशन (Union Minister G Kishan) ने कहा कि जिला से प्रांत के 50 डेस्टिनेशन को दिखने चाहिए। ऐसे प्रयास किये जाएं। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री टूरिज्म एंड डिफेंस गजय भट्ट, केंद्रीय राज्यमंत्री टूरिज्म, फॉर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज श्रीपद नायक, स्केटरी ऑफ टूरिज्म अरविंद सिंह, एडिशनल स्केटरी राकेश कुमार वर्मा, एडिशनल डायरेक्टर जनरल ननू बसीन सहित अन्य केंद्रीय अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group