- Advertisement -
धर्मशाला। पर्यटक नगरी धर्मशाला (Dharamshala) के पर्यटन को पंख लगने वाले हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) 19 जनवरी को धर्मशाला के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे रोपवे (Ropeway) के उद्घाटन सहित कई और योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इससे धर्मशाला में बहुत बड़ा बदलाव आएगा और पर्यटकों की आमद में भी इजाफा होगा। आपको बता दें कि यह रोपवे 200 करोड़ से बना है। धर्मशाला परिधि गृह में यह जानकारी विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) ने दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां वॉर म्यूजियम (War Museum) शुरू किया जाएगा। डीसी आफिस की पार्किंग शुरू की जाएगी। फारेंसिक साइंस की बिल्डिंग विभाग को सौंपी जाएगी। इसके अलावा सीयू का मामला 11 साल बाद हल हुआ है। सभी विभागों की कार्रवाई पूरी कर सीयू प्रशासन को भेज दी है।
हिमाचली संस्कृति को भी सीयू (CU) निर्माण में शामिल किया जाएगा। यहां के स्लेट और पत्थर लगेंगे। वहीं धर्मशाला में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (International Convention Center) शुरू होगा। इसके लिए 300 करोड़ रुपए बजट प्रयोग होगा। जापान के बाद धर्मशाला में यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया है। इससे शुद्ध किया जाने वाले पानी में मछली पालन किया जाएगा। सीवरेज का इतना आधुनिक प्लांट स्थापित करने वाला धर्मशाला देश का पहला शहर है। धर्मशाला बस स्टैंड की क्लीयरेंस पूरी हो चुकी है। पिछले तीन सालों में मामला लटका था। धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) चलाई जाएंगी। बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीयू एफसीए क्लीयरेंस एक से डेढ़ माह में मिल जाएगी।
- Advertisement -