-
Advertisement
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले की जांच करेगी एसआइटी, दो वार्डन सस्पेंड
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के वीडियो वायरल प्रकरण की जांच के लिए सीएम भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस ( Punjab Police) ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन कर दिया है। एसआइटी का नेतृत्व आइपीएस गुरप्रीत कौर दियो करेंगी। टीम में तीनों सदस्य महिला हैं। डीजीपी गौरव यादव( DGP Gaurav Yadav) ने कहा कि मामले में हिमाचल से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल पुलिस ( Himachal Police) का आभार जताया है। डीजीपी ने कहा कि दोनों युवकों के फोन व इलेक्ट्रानिक उपकरणों को जब्त कर दिया गया है। इनकी फोरेंसिक जांच की जाएगी। यादव ने मामले में लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें- मुकेश बोले: दो माह में उखड़ने वाला है बीजेपी का तंबू, सीएम दिखाएं अपनी कुंडली
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हास्टल में तैनात दोनों वार्डन को यूनिवर्सिटी प्रबंधकों की ओर से सस्पेंड ( Suspend) कर दिया गया है। हास्टल एलसी 3 में तैनात सुनीता व जसविंदर कौर को सस्पेंड किया गया है। आरोप है कि युवतियों ने वार्डन सुनीता को मामले की जांच करने के लिए कहा था, जिस पर सुनीता ने कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं, वार्डन जसविंदर कौर पर आरोप है कि उन्होंने कार्रवाई में समय लगाया और आला अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी। घटना के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ( Chandigarh University Administration) ने 24 सितंबर तक शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया है। इसके बाद गर्ल्स हास्टल में रहने वाली छात्राएं धीरे-धीरे अपने घरों को जाने लगी हैं। कुछ छात्राओं के अभिभावक भी आज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचे। वह छात्राओं को अपने साथ ले गए।
On directions of CM @BhagwantMann a three-member all-women SIT to investigate #ChandigarhUniversity case, under the supervision of senior IPS officer Gurpreet Deo. (1/3) pic.twitter.com/0iIycg5Tqt
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 19, 2022
यूनिवर्सिटी में देर रात तक हंगामा चलता रहा। हालांकि हफ्ते भर के लिए यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई है। देर रात करीब डेढ़- दो बजे प्रदर्शन समाप्त हो गया। छात्रों की मांगे मान ली और डीसी और आईजी की मौजूदगी में सभी मांगों पर सहमति बन गई। सूत्रों के मुताबिक छात्रों ने पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन से शनिवार रात हुए मामले की पारदर्शी जांच, शनिवार को हुए लाठीचार्ज की जांच, अस्पताल में भर्ती स्टूडेंट्स को मुआवजा देने, गर्ल्स हॉस्टल का टाइम 8:30 से बढ़ाकर 9:30 बजे तक करने और हॉस्टल के सभी वॉर्डन बदलने की मांग रखी थी। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वीडियो बनाने वाली लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड, लड़के का एक दोस्त भी गिरफ्तार किया गया है।