-
Advertisement
चलती कार पर पलटा सेब से लदा ट्रकः तीन की गई जान, एक घायल
शिमला। राजधानी शिमला के निकट आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। छराबड़ा के निकट हसन वैली में एक सेब से लदा ट्रक( HP64-5688) चलती कार पर पलट गया। जिसमें कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक घायल है। हादसा सुबह 6 बजे हुआ है। सेब से लदा ट्रक ऊपरी शिमला से आ रहा था और हसन वैली के समीप ब्रेक फेल होने के चलते बीच सड़क पर पलट गया। दूसरी तरफ शिमला से एक कार( HP08A-2742) चौपाल की तरफ जा रही थी, जो ट्रक चपेट में आ गई। कार में चार लोग सवार थे जो ट्रक के नीचे दब गए।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर बीच सड़क पलटा, बच्चे सहित कई हुए घायल
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए। गाड़ी के अंदर दो व्यक्ति काफी देर तक तड़पते और चिल्लाते रहे । लोगों ने पिकअप से कार को खींचने की कोशिश भी की लेकिनअसलफ रहे ।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। जबकि पुलिस चौकी कुछ दूरी पर ही थी। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाई गई लेकिन क्रेन भी काफी देर बाद मौके पर पहुची। जब ट्रक को हटाया गया दो की मौत हो चुकी थी और घायल घायल थे। अस्पताल पहुंचने से पहले तीसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक के पलटने से दो घंटे से काफी लंबा जाम दोनों तरफ लगा हुआ है। इससे पहले भी इस जगह पर एक साथ तीन ट्रक पलटे थे।
सीएम जयराम ठाकुर ने इस हादसे पर शोक जताया है। अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा ह ठियोग-शिमला मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु वाली खबर अत्यंत दुःखद है।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है।
ठियोग-शिमला मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु वाली खबर अत्यंत दुःखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 1, 2022
कार में सवार सभी लोग चौपाल के नेरवा के रहने वाले थे। हादसे का पता चलते ही परिवार में मातम पसर गया। ढली पुलिस ने मामले दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही लापरवाही से वाहन चलाने के लिए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।