-
Advertisement

ये है एशिया का सबसे अमीर गांव, रातों रात मालामाल हो गए थे यहां के लोग
ये तो हम सब जानते हैं कि गांव का रहन-सहन शहर के रहन-सहन से काफी अलग होता है। गांव में रहना कोई आसान काम नहीं है। गांव के लोगों को अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां शहरों के मुकाबले ज्यादा सुख-सुविधाएं हैं। आज हम आपको ऐसे एक गांव के बारे में बताएंगे, जिसे एशिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों ब्राउन कलर का होता है डिलीवरी बॉक्स और पेपर, यहां जानें इसका कारण
बता दें कि इस गांव में रहने वाला हर इंसान करोड़पति है। बोमजा नाम का ये गांव अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित है। तवांग भारत के बेहद संवेदनशील इलाकों में एक है और इस इलाके पर हमेशा चीन की टेढ़ी नजर रहती है। बताया जाता है कि कुछ साल पहले तक को बोमजा गांव के लोग आम गांव वालों की तरह ही थे, लेकिन यहां की सरकार ने इस गांव को एक ही रात में मालामाल कर दिया।
दरअसल, सरकार ने इस गांव के किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया था। जमीन अधिग्रहण कर सरकार ने गांव वालों को 40 करोड़ 80 लाख 38 हजार 400 रुपए मुआवजे के तौर पर दिया। जिसके चलते गांव का हर शख्स करोड़पति बन गया। सरकार ने इस जमीन पर भारतीय सेना के जवानों के लिए घर बनाए और यहां पर सेना की एक यूनिट को भी स्थापित किया गया, जिससे तवांग क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पहले से अधिक दुरुस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, इस गांव में सिर्फ 31 परिवार रहते हैं। 31 परिवारों में से सरकार ने 29 परिवारों को 1,09,03,813.37 रुपए मुआवजा दिया। जबकि, बाकी के 2 परिवारों में से एक परिवार को 2,44,97,886.79 रुपए दिये गए और दूसरे परिवार को 6,73,29,925.48 रुपए मुआवजा दिया गया।