-
Advertisement
पुलिस ने 2 किलो 150 ग्राम चरस सहित युवक को किया अरेस्ट
कुल्लू। हिमाचल (Himachal) में नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है। हालांकि पुलिस (Police) की ओर से लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा जा रहा है, मगर बावजूद इसके नशे के तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक को चरस सहित अरेस्ट (Arrest) कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बानीगाड के पास नाका लगाया हुआ था।
यह भी पढ़ें:बल्ह पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 4.145 किलोग्राम चरस सहित दबोचा तस्कर
इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद (2 kg 150 g charas)हुई। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि उक्त व्यक्ति नशा बेचने और खरीदने का काम करता है। इसी के तहत वह कमांद और खनाग से चरस की खेप को ला रहा था। उक्त व्यक्ति ने चरस की खेप को बैग में डाला हुआ था और स्वयं बाइक (Bike) चला रहा था। आरोपी की पहचान गौतम उर्फ लक्की पुत्र नरेश कुमार (Naresh Kumar) गांव घडोग डाकघर ओजघाट तहसील जिला सोलन के रूप में हुई है। वहीं इस संबंध में डीएसपी आनी रविंदर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार किया है।