-
Advertisement
दिवाली पर घर की साफ-सफाई से पहले पढ़े ये अहम बातें, जल्दी निपट जाएगा काम
दिवाली के लिए हर कोई अपने घर साफ-सफाई करने में जुट गया है। कई बार साफ सफाई काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हम ये सोच में पड़ जाते हैं कि घर के किस हिस्से से सफाई करना शुरू करें। सबसे पहले घर की सफाई शुरू करने से पहले घर में रखा बिना यूज का सामान निकाल कर बाहर रख दें। इसमें आपके पूराने कपड़े जो अब पहनते नहीं हैं, उसे हटा दें। अगर आप उन कपड़ो के कभी आगे पहनने की सोच रहे है तो उन्हें पैक करके अलग रख दें। घर में रखा टूटा-फूटा सामान जैसे पुरानी क्रॉकरी, जुटे, कोई मशीन सभी को निकाल कर बाहर रखें और कबाड़ वाले को दे दें।
यह भी पढ़ें- धनतेरस पर ये पूजा का शुभ मुहूर्त, इस दिन इन चीजों को जरूर लाएं घर
साफ सफाई करने से पहले आप कुछ कॉटन के कपड़े अपने पास रख लें। कुछ सुखे रखें, तो कुछ कपड़ों को गीला कर लें। इसके साथ ही ब्रश, स्पॉन्ज, सरफ जैसे सफाई में यूज होने वाले सामान भी अपने पास ही रख लें। ताकि बार बार आपको उन्हें लेने के लिए अपना समय बर्बाद ना करना पड़ें। साफ-सफाई के दौरान घर में टंगे पर्दे, सोफा कुशन, कारपेट भी हटा दें। इससे ये ज्यादा गंदे नहीं होंगे।
अब सबसे पहले घर की सफाई आप घर में लगे मकड़ी के जालों से करें। घर में लगे हर कोने से मकड़ीके जालों को हटा दें। जालों को साफ करने के लिए आप लैडर का यूज कर सकती हैं। इससे आप घर के किसी भी ऊचाई पर बने मकड़ी के जालें को आराम से हटा सकती है। इसके बाद पंखों को साफ कर दें। पहले आप सूखे कपड़े से पंखे पर जमी धूल साफ करें। इसके बाद डिटर्जेंट वाले पानी में कपड़ा भीगों कर साफ करके सूखे कपड़े से पंखा पोछ दें।
सबसे ज्यादा मेहनत किचन की सफाई के लिए करनी पड़ती है। किचन में रखा हर ज्यादातर सामान जरुरी होता है और रोज यूज होता है। इसलिए सबसे पहले किचन में रखें बर्तन और डिब्बों को साफ करें। इसके लिए एक बड़े से टब में पानी लेकर उसमें डिटर्जेंट मिला लें। अब आप गंदे बर्तनों और डब्बों को साफ करें। कांच के बर्तनों को साफ करने के लिए भी आपको काफी सावधानी बर्तनी पड़ती है। इसलिए आप सबसे पहले गर्म पानी में नमक और डिटर्जेंट डाल कर इस घोल से शीशे के बर्तन को साफ करें। किचन के सारे बर्तनों और डिब्बो को साफ करने के बाद सबको बाहर रख दें। इसके बाद किचन की स्लैब और अलमारियों की अच्छे से सफाई कर दें। किचन की अच्छी से सफाई करने के बाद किचन के बर्तन और सभी सामान को अच्छे से सेट करके रख दें।
बाथरूम की सफाई सबसे अहम होती है। इसलिए घर में सबसे ज्यादा बाथरूम का चमकना जरूरी होता है। बाथरूम को साफ करने के लिए सबसे पहले आप बाथरूम में रखे बाल्टी, मग, टूथब्रश होल्डर को साफ करें। अगर इन चीजों पर लगे दाग नहीं हट रहे, तो दाग वाली जगह पर सोडा लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आच्छे से रगड़ का धो दें। इसके बाद सभी सामान को बाथरूम से बाहर निकाल कर सूखने के लिए रख दें। इसके बाद बाथरूम की दीवारों और फर्श की टाइल्स को बाथरूम क्लीनर से साफ कर दें।
घर में रखा सोफा और कुसियों पर जमी धूल को अच्छे से झाड़ लें। सोफा के गद्दों और कारपेट को वैक्यूम क्लीनर से अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद घर में रखें अन्य फर्नीचर को भी अच्छे से साफ कर लें। पहले डिटर्जेंट वाले पानी का इस्तेमाल करें, फिर उसे सुखे कपड़े से अच्छे से सुखा लें। घर के हर फर्नीचर की सफाई करने के बाद फर्श की सफाई करें। पूरे घर को पानी से धो दें। इससे कोनो में जमी धूल भी निकल जाएगी। इसके बाद वायपर से पानी सारा हटा कर अच्छे से पोछा लगा दें।