-
Advertisement
शेयर बाजार की स्थिति मजबूत, डॉलर की तुलना में रुपया दो पैसे और गिरा
भारत में शेयर बाजार (Share Market) की स्थिति मजबूत बनी हुई है। दीपावली (Diwali) के पश्चात मंगलवार को शुरुआती कारोबार सेंसेक्स (Sensex) 60,000 के पार निकल गया है। वहीं मंगलवार को सेंसेक्स 171 अंक की तेजी के साथ खुला और वहीं निफ्टी में 77 अंक की बढ़त देखी जा रही है। निफ्टी 17808 के स्तर पर खुला। मगर शुरुआती तेजी के बाद मुनाफा वसूली (Profit Recovery) के कारण 100 अंकों की गिरावट भी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:फ्री में नेटफ्लिक्स व डिज्नी+ हॉटस्टार दिखाने वाले प्लान बंद
वहीं मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले दो पैसे और गिर गया है। अब रुपया गिर 82. 69 पर आ गया है। शुक्रवार को रुपया बढ़कर 82.67 पर बंद हुआ था। इस संबंध में सीआर फारेक्स एडवाइजरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित पाबरी (Amit Pabri) ने बताया कि आने वाले दिनों रुपया 83ण्50 और 84 तक जा सकता है। वहीं सोना अभी करीब 50,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 55,000 रुपए प्रति किलो के करीब है।
यह भी पढ़ें:अक्टूबर के पहले हफ्ते में बैंकों ने बांटा 128.6 लाख करोड़ रुपए का लोन
वहीं दूसरी ओर बैंकिंग, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में बिकवाली है। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर नतीजों के बाद 2 प्रतिशत तक चढ़ गया। वहीं टेक महिंद्र, मारुति डॉ रेड्डीज, एसबीआई और एलटी में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है। वहीं नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक में 2% से ज्यादा की गिरावट है। इससे पहले दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार 500 से ज्यादा पॉइंट चढ़कर बंद हुए थे। वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई। डाओ जोन्स में 417 अंकों की बढ़त रही और वह 31,499.62 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 1.2 प्रतिशत की तेजी देखी गई। यह 3,797.34 के लेवल पर बंद हुआ।