-
Advertisement
डबल मर्डर मामला, पुलिस की नाकामी पर ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
नाहन। सिरमौर (Sirmour) जिला के पच्छाद उप मंडल की चमेंजी पंचायत (Chamenji Panchayat) में वीरवार देर रात को डबल मर्डर का मामला सामने आया था। इस मर्डर (Murder) को हुए पांच दिन का समय बीत चुका है। मगर सिरमौर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। यह आरोप पुलिस थाना सरांह मं मृतक उर्मिला भाई लगाए। उसके साथ ग्रामीण भी पुलिस थाने के घेरने के लिए पहुंचे हुए थे। उन्होंने सिरमौर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने मांग की कि उर्मिला के हत्यारों को अरेस्ट (Arrest) किया जाए। मृतक उर्मिला (Urmila) के भाई रामलाल व गीता सिंह ने बताया कि यदि पच्छाद पुलिस सात दिन के अंदर मर्डर के मामले को नहीं सुलझा सकी तो वे अगले मंगलवार को नेशनल हाइवे (National Highway) को जाम कर देंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की मौत में ससुराल पक्ष का हाथ हो सकता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में डबल मर्डर : महिला और उसके 9 वर्षीय बेटे को उतारा मौत के घाट
उन्होंने कहा कि आज से करीब चार साल पहले (About Four Years Ago) उर्मिला के बड़े बेटे की भी हत्या कर दी गई थी। वहीं उर्मिला के भाइयों ने मांग की कि यदि सात दिन के अंदर पुलिस मामले को नहीं सुलझा पाती है तो इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सराहां पहुंची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा (Babita Rana) तथा एसडीएम पच्छाद को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ.साथ ज्ञापन की प्रति राज्यपाल सीएम और पीएम तथा राष्ट्रपति को भी एसडीएम के माध्यम से प्रेषित की गई। वहीं इस बारे में जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस डबल मर्डर मामले में गहनता से छानबीन कर रही है। 12 कर्मचारियों व अधिकारियों की एक टीम मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इस मौके पर गीता सिंहए रामलाल, हेतराम, पवन कुमार, रामलाल, बंसी लाल, गुड्डू, बलदेव सिंह, राजेश कुमार, सुंदर सिंह, पूर्णचंद्र, रूप लाल, राकेश, धर्मपाल, मनोहर सिंह, चतर सिंह, हीरा सिंह, टीका राम, सुरेश कुमार, रोशन लाल, गीता राम, चमन कुमार, कृष्ण कुमार, चंद्रमोहन, कृष्ण दत्त, ओम प्रकाश, दयाराम, यशपाल, बल्लू राम, नंदराम, तिलोक सिंह, हेमराज, पिंकी, अंकुश, बलदेव आदि शामिल रहे।