-
Advertisement
जानिए कैसा है 100 कमरों वाला ब्रिटिश आवास, जहां से ऋषि सुनक करेंगे राज
भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Indian-origin sage Sunak) ब्रिटिश के पीएम बन गए हैं। आज हम आपको बताते हैं कि ब्रिटिश पीएम (British PM) आवास की खासियत क्या हैं। इस आवास को बाहर से देखने पर इसकी इमारत छोटी सी नजर आती है, मगर अंदर से यह उतनी ही ऊंची और भव्य है। इस पूरी बिल्डिंग में 100 कमरे हैं (The building has 100 rooms) । इस आवास का एड्रेस है, 10 डाउनस्ट्रीट। यहीं से ऋषि सुनक ब्रिटिश की बागडोर संभालेंगे। लंदन का 10 स्ट्रीट (10th Street) पुराने समय से ही पीएम हाउस रहा है। इस आवास की तीन विशेषताएं हैं। पहले नंबर यह पीएम के आधिकारिक आवास के तौर पर, दूसरे नंबर पर आधिकारिक दफ्तर के तौर पर और तीसरे नंबर पर यह वह जगह है जहां ब्रिटेन के नेता महाराज और दुनिया भर की हस्तियों और मेहमानों की मेजबानी के लिए चुनते हैं।
यह भी पढ़ें:ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार बनेंगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक
वहीं पीएम आवास का गेट नंबर-10 सबसे चर्चित हिस्सा रहा है। ब्रिटेन के पिछले जितने भी पीएम हुए हैं उनकी ज्यादा तस्वीरें (Photos) यहीं से ली गई हैं। यहां पर गेट के गलियारे के बाद सीढ़ियां पहले फ्लोर की ओर जाती हैं। वहीं सीढ़ियों पर पीले रंग की दीवार है, जिस पर ब्रिटेन पूर्व पीएम की तस्वीरें लगी हुई हैं। यह हिस्सा अपना ऐतिहासिक महत्व रखता है। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर (first floor of building) पर ही पीएम का ऑफिस है। इसके अतिरिक्त थर्ड फ्लोर पर पीएम का आवास बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त अन्य फ्लोर को ऑफिस वर्क, कॉन्फ्रेंस, रिसेप्शन और डाइनिंग रूम में बांटा गया है, जहां पर पीएम बैठते हैं। नेशनल लीडर्स जमा होते हैं और ब्रिटेन आने वाले मेहमानों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 10 डाउन स्ट्रीट 1735 से ही ब्रिटिश पीएम का आवास रहा है। इसको सर क्रिस्टोफर व्रेन ने डिजाइन किया था। यह बिल्डिंग 1684 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई थी। मगर 50 वर्ष बाद पीएम आवास के लिए इसे अधिकृत किया गया था। समयानुसार इसमें कुछ बदलाव भी हुए। सन 1957 में में कंक्रीट के जरिए (Through concrete in 1957) इसको डिजाइन किया गया। वर्ष 2006 में ब्रिटिश पीएम हाउस को वॉटरप्रूफ बनाया गया। वहीं वर्ष 2009 में इसके इंटीरियर में बदलाव लाने के लिए डेविड मिलिनेरिक को नियुक्त किया गया। इस बिल्डिंग में अपनी कई विशेषताएं हैं। यह बाहर से देखने पर छोटी नजर आती है मगर अंदर से उतनी भी भव्य है। इसके 100 कमरे हैं।