-
Advertisement
हिमाचल: डॉ राजीव बिंदल ने विक्रमादित्य सहित 3 कांग्रेसी नेताओं पर किया मानहानि का दावा
नाहन। हिमाचल के नाहन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल (Dr. Rajiv Bindal) ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)सहित तीन नेताओं के खिलाफ मानहानी का दावा किया है। डॉ राजीव बिंदल ने विक्रमादित्य सिंह सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र के ही दो नेताओं के खिलाफ उन पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में मानहानी का दावा किया है। इसको लेकर डॉ राजीव बिंदल ने खुद गुरुवार को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चंद लोगों ने उनके चरित्र पर उंगलियां उठाने का प्रयास किया है, जो कि असहनीय है। इसी को लेकर उन्होंने हिमाचल हाईकोर्ट में मामला दायर करवाया है। वहीं डॉ बिंदल ने हाईकोर्ट द्वारा इस तरह की गलत टिप्पणियां (Wrong Comments) करने पर प्रतिबंध व रोक लगाने को लेकर हिमाचल हाईकोर्ट का आभार भी जताया।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, बेटों से मारपीट पर बंबर ठाकुर ने किया चक्का जाम
राजीव बिंदल ने बताया कि उन्होंने विक्रमादित्य सिंह सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र (Nahan Assembly Constituency) के दो अन्य नेताओं देशराज लबाना व सोमदत्त के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने मेरे व्यक्तिगत चरित्र पर उंगली उठाई है। जिसे मैं सहन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने ना सिर्फ मेरे खिलाफ टिप्पणी की है। बल्कि उन्होंने हिमाचल हाईकोर्ट की भी अवमानना की है। जिसकी सजा उन्हंे जरूर मिलनी चाहिए।