-
Advertisement
दृष्टि बाधित पीएचडी स्कॉलर मुस्कान समेत 4 दिव्यांग शोधार्थियों को मिली फेलोशिप
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) की दृष्टि बाधित पीएचडी स्कॉलर मुस्कान (Muskan) समेत 4 दिव्यांग शोधार्थियों को इस वर्ष यूजीसी की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फेलोशिप (National Fellowship) मिली है। कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल (Vice Chancellor Professor Sat Prakash Bansal) ने इसे विश्वविद्यालय की एक उपलब्धि बताते हुए फेलोशिप विजेता शोधार्थियों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें:Breaking: यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित,ऐसे जाने अपना परिणाम
उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थी शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाते हैं। विश्वविद्यालय के विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो अजय श्रीवास्तव (Prof. Ajay Srivastava) ने बताया कि जानीमानी युवा गायिका और संगीत में पीएचडी कर रही मुस्कान के अलावा योग में शोधार्थी विनोद योगाचार्य एवं कॉमर्स विषय में पीएचडी (PHD) कर रहे रजनीश को दिव्यांग शोधार्थियों के लिए के यूजीसी द्वारा प्रदान की जाने वाली राष्ट्रीय फेलोशिप मिली है।
यह यूजीसी (UGC) की जूनियर रिसर्च फेलोशिप के समकक्ष होती है। मैनेजमेंट के एक शोधार्थी को भी यह फेलोशिप मिली है। लेकिन वह अब एक बैंक में उच्च पद पर कार्यरत हैं, इसलिए उनकी पात्रता समाप्त हो गई है। गौरतलब है की विश्वविद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षा एवं हॉस्टल, टॉकिंग सॉफ्टवेयर से लैस कंप्यूटरों वाला सुगम्य पुस्तकालय और पीएचडी में हर विभाग में एक सीट का आरक्षण होने के कारण शोधार्थियों की संख्या भी काफी बढ़ी है।
उन्हें हॉस्टल से विश्वविद्यालय परिसर लाने और वापस छोड़ने के लिए वैन की सुविधा भी दी गई है। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय के पांच दिव्यांग विद्यार्थियों को यह फेलोशिप प्राप्त हुई थी। कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल दिव्यांग विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दिव्यांग विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं के मामले में देशभर में एक विशेष स्थान रखता है।