-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे नालागढ़ से बागी केएल ठाकुर
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अभी समय है। लेकिन बीजेपी सरकार बनाने के लिए अभी से जुट गई है। इसलिए ही (Former MLA from Nalagarh KL Thakur) नालागढ़ से पूर्व विधायक केएल ठाकुर आज (CM Jairam Thakur) सीएम जयराम ठाकुर से मिलने ओक ओवर पहुंचे। यहां से बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस छोड़ कर आए अपने पुराने साथी लखविंद्र राणा को टिकट दिया। इससे नाराज होकर बीजेपी के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने आजाद तौर पर चुनाव लड़ा। कांग्रेस ने हरदीप बावा को चुनाव में उतारा था। सीएम आवास ओक ओवर (CM residence Oak Over) में अपने क्षेत्र का चुनावी फीडबैक देने के लिए (Vipin Parmar) विपिन सिंह परमार, राकेश जमवाल और चेतन बरागटा भी पहुंचे। जयराम ठाकुर इन सबसे लंबी बातचीत की। हालांकि उनसे मिलने अन्य लोग भी आए हैं।