-
Advertisement
अगर आप चाहती हैं परफेक्ट लुक तो इस तरह करें मेकअप, आएगा निखार
हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। इसके लिए हर कोई कर प्रकार के जतन करते है। एक तो नेचुरल ब्यूटी (natural beauty) होती है और एक मेकअप (Makeup) करना पड़ता है। खासकर श्रृंगार महिलाओं का प्रिय है। वे हर तरह से सजना-संवरना (Dress-Grooming) पसंद करती हैं। मगर कई बार वे मेकअप के बारे में सही तरीके से नहीं जानतीं कि आखिर मेकअप कैसे करना है। वहीं डे और नाइट का मेकअप अलग-अलग होता है। तो जाहिर है कि अगर आप दिन में भड़कीला मेकअप (gaudy makeup) करेंगी तो यह बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए मेकअप का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए। आइए हम आपको आज बताते हैं कि आखिर किस तरह से और किस प्रकार का मेकअप करना चाहिए ताकि आप परफेक्ट दिखें।
यह भी पढ़ें:सर्दियों में पैरों की एड़ियां फटने से हैं आप परेशान, तो लगाएं घी
माना कि आपको मेकअप करना पसंद नहीं है तो आप बस एक लिपस्टिक का यूज कर सकती हैं। यही लिपिस्टिक आपके लुक को बदल सकती है। यदि आप हल्की या डार्क लिपस्टिक लगाती हैं तो आपके लुक को चार चांद लग जाएंगे। वहीं आपको यह भी चुनाव करना चाहिए कि आपके ऊपर कौन सी लिपस्टिक जंच रही है हल्के पिंक कलर (pink color) के लिप बाम से भी आप अपना लुक पूरा कर सकती हैं। वहीं आजकल नो मेकअप ट्रेंड कर रहा है।
ऐसे में आप चाहती हैं कि मेकअप कम दिखे। तो इसके लिए अपनी स्किन पर कंसीलर लगाएं। साथ ही हल्के पिंक कलर या पीच कलर की लिपस्टिक भी लगाई जा सकती है। इस तरह आप निखर जाएंगी। मार्केट में आजकल कई आई लाइनर प्रचलित हैं। विंग आई लाइनर आपके लुक को काफी बोल्ड कर देता है। वहीं आप हाइलाइट का ना लगाएं वरना विंग नजर नहीं आएगा। विंग आई लाइनर के साथ आप चाहे तो लिप्स को न्यूड रख सकते हैं। वहीं आप आंखों के नीचे लाइट या ब्राउन कलर का आईशैडो भी लगा सकती हैं़। इससे आपको एक परफेक्ट लुक मिलेगा। आप चाहे तो आंखों के नीचे की लैशलाइन पर भी हल्का ब्राउन आईशैडो लगा सकती हैं। अपनी स्किन कलर के हिसाब से भी आईशैडो का चुनाव कर सकती हैं।