-
Advertisement
हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, बदल जाएगी सरकार!
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Election 2022) में भी रिवाज नहीं बदल पाया है, ये जरूर हुआ है कि पहले की तरह पांच साल के बाद सरकार बदलने जा रही है। इस वक्त की ताजा स्थिति पर अगर गौर फरमाए तो कांग्रेस बढ़त के साथ बहुमत की ओर बढ़ चुकी है। अभी तक मतगणना (Counting) चल रही है,लेकिन जो नतीजे सामने आ रहे हैं उससे तस्वीर साफ होती जा रही है कि हिमाचल चुनाव में जो बीजेपी ने रिवाज बदलने का नारा दिया था, वह नहीं चल पाया है यहां तक की बीजेपी सरकार में 7 कैबिनेट मंत्री भी चुनाव हार चुके हैं। इनमें सुरेश भारद्वाज ((Suresh Bhardwaj), सरवीण चौधरी, वीरेंद्र कंवर व डॉ रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markanda) vkSj गोविंद सिंह ठाकुर, वनमंत्री राकेश पठानिया और हेल्थ मिनिस्टर डॉ राजीव सैजल आदि का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें:सराज से सीएम जयराम ठाकुर जीते, कांग्रेस के चेतराम को पछाड़ा
हिमाचल में बीजेपी दावा था रिवाज बदलेगा मगर राज नहीं बदलेगा। इस नारे को बड़े जोर-शोर से उठाया भी गया। मगर अब ऐसे लगता है कि हिमाचल बीजेपी का ऑपरेशन लोट्स ऑपरेशन कहीं ना कहीं फेल होता नजर आ रहा है। चुनावी नतीजे जो छन-छन के सामने आ रहे हैं और जिस प्रकार मतगणना का रुझान बना हुआ है उससे लगता है कि कांग्रेस आखिरकार बढ़त की ओर है। वहीं कुछ-कुछ सीटों के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं और इनमें प्रत्याशियों ने अपनी जीत का झंडा गाढ़ दिया। जो रुझान आ रहा है उसके अनुसार कांग्रेस (Congress) 38 से 40 सीट, बीजेपी (BJP) 25 से 27 सीट और अन्य की झोली में तीन सीटें जा सकती हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ हिमाचल में अपनी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। वहीं लाहुल स्पीति में कांग्रेस के प्रत्याशी रवि ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी राम लाल मार्कण्डेय को 1676 वोटों से हरा दिया है।