- Advertisement -
शिमला। आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव में मतगणना होनी है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर ली गई हैं। पुलिस (Police) पूरी तरह से सतर्क है। वहीं एक दिन पहले ही हिमाचल की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं आठ दिसंबर को दिनभर शराब के ठेके भी बंद रहेंगे। साथ ही किसी भी बाहरी राज्य से शराब हिमाचल में नहीं पहुंचेगी।
कांगड़ा(Kangra), सिरमौर, सोलन, ऊना और चंबा (Chamba) के साथ लगती पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और हिमाचल प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) के माध्यम से भी कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं मतगणना केंद्रों में 20 से 25 सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे। सौ मीटर दायरे में 144 धारा लगाई जाएगी। इस दायरे में किसी को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। अग्निशमन वाहन के साथ दमकल कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। मतगणना के दौरान शहरों में पल-पल का परिणाम जानने के लिए स्क्रीन लगाई गई हैं।
- Advertisement -