-
Advertisement
हिमाचल में सीमेंट प्लांट विवाद कंपनी ने 143 कर्मचारियों को दूसरे उद्योग में भेजा
शिमला। हिमाचल में चल रहे सीमेंट प्लांट विवाद (Cement Plant Disput) के बीच अदाणी समूह ने अपने 143 कर्मचारियों को दूसरे उद्योग में स्थानांतरित (Transferred) कर दिया है। शनिवार को कंपनी ने दो बसों के माध्यम से इन कर्मचारियों को दूसरे उद्योगों में भेज दिया। दूसरे उद्योगों में भेजे गए कर्मचारियों में अंबुजा से 85 और एसीसी इकाई से 58 कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है। कंपनी ने इन कर्मचारियों को ऐसे समय में दूसरे उद्योगों में भेजा है, जबकि प्रदेश सरकार (Himachal Govt) सीमेंट कंपनी (Cement Company ) और ट्रक ऑपरेटरों (Truck Operators) के बीच के विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:सीमेंट प्लांट विवाद: शिमला में हुई बैठक भी रही बेनतीजा, बिलासपुर ट्रक यूनियन ने मांगा समय
अदाणी समूह की इस कार्यप्रणाली से एक बात साफ हो गई है कि कंपनी समझौते के मूड़ में नहीं है। वहीं कंपनी के प्रवक्ता विकास ने बताया कि मुख्य रूप से कच्चे माल और तैयार उत्पादों की उच्च परिवहन लागत और सीमेंट / क्लिंकर की बढ़ती परिचालन लागत के कारण अदाणी सीमेंट को बाध्यकारी परिस्थितियों में अपने कामकाज को स्थगित करना पड़ा है। प्लांट बंद होने से कर्मचारियों पर आर्थिक संकट ना आए, इसके लिए कपनी ने अपने कर्मचारियों को दूसरे उद्योग में स्थानांतरित किया है। बता दें कि सीमेंट प्लांट बंद (cement plant closed) होने के बाद उपजे विवाद को सुलझाने के लिए अभी तक चार बैठकें हो चुकी है। लेकिन इन बैठकों में अभी तक कोई हल नहीं निकला है। अब सोमवार को एक और उच्चस्तरीय बैठक होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group