-
Advertisement
हमीरपुर में अभिनेता राज बब्बर ने की कुश्ती, देर रात तक चली फिल्म की शूटिंग
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में रविवार को अभिनेता राज बब्बर (Bollywood Actor Raj Babbar ) ने फिल्म की शूटिंग की। यह फिल्म के सीन बड़सर उपमंडल के डुगाड़ क्षेत्र में फिल्माए गए। फिल्म के कई दृश्यों की शूटिंग देर शाम तक चलती रही। बता दें कि रविवार को राज बब्बर डुगाड़ में वेब सीरीज रम फिल्म की शूटिंग के लिए जब पहुंचे थे। राज बब्बर के क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: हमीरपुर जिला में होगी फिल्म की शूटिंग, बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर पहुंचे
शूटिंग के दौरान कई सीन फिल्माए गए। जिसमें कैमरा एक्शन रीटेक कट पर लोगों ने खूब तालियां भी बजाई। फिल्म में एक कुश्ती (Wrestling) का दृश्य फिल्माया गयाए जिसमें बतौर अभिनेता राज बब्बर ने अपने डायलॉग के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय डायरेक्टर तरुण शर्मा द्वारा निर्देशित की जा रही रम नामक वेब सीरीज (web series) का यह तीसरा भाग है। शूटिंग के लिए मुंबई, दिल्ली व चंडीगढ़ से कलाकारों व प्रोफेशनल्स की टीम डुगाड़ क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से डेरा डाले बेठी है। इससे पहले भी सतीश कोशिक व अनूप सोनी समेत कई बड़े कलाकार बड़सर में शूटिंग (Shooting) कर चुके हैं।
रविवार के दिन डुगाड़ में शूटिंग के लिए मेले का सैटअप तैयार किया गया, जिसमें दुकानें झूलों के अलावा कुश्ती के लिए भी प्रबंध किए गए थे। शूटिंग के दौरान राज बब्बर को एक व्यक्ति ललकारता है कि वह उससे लड़ने के लिए तैयार है फिर सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में लड़ाई का दृश्य फिल्माया गया। इस वैब सीरीज में स्थानीय कलाकार विमला राठोर के अलावा अन्य लोग भी रोल कर रहे हैं।