-
Advertisement
सोलन: व्यापारियों के हंगामे के बाद दुकानों में रेड करने आई ISB की टीम लौटी बैरंग
सोलन। हिमाचल के सोलन स्थित मालरोड (Mall Road, Solan) पर बुधवार शाम को उस समय हंगामा हो गया, जब भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) की टीम दुकानों में रेड करने पहुंची। इस दौरान शहर के व्यापारियों ने टीम को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। यही नहीं दुकानदारों ने कुछ देर के लिए अपनी दुकानें भी बंद कर दीं। व्यापारियों के विरोध को देखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो की टीम को वहां से बैरंग लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें:जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट के समर्थन में उतरे लोग, मांगा उचित मुआवजा
बता दें कि बुधवार शाम अचानक सोलन के मालरोड पर एक खिलौनों की दुकान पर चार लोग रेड (Raid) करने पहुंचे। इन लोगांे ने अपने आप को भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी बताया और कहा कि वे खिलौनों की क्वालिटी चेक करने आए हैं। इस टीम के साथ पुलिस के कर्मचारी भी थे। इसी बीच वहां पर आसपास के दुकानदार भी जमा हो गए और टीम का विरोध किया। व्यापारियों (Traders Created Ruckus) ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने यहां आने पर कहा कि हिमाचल में सरकार बदली है, इसलिए वे रेड करने आए हैं। जबकि, दूसरी ओर वहां आए अधिकारियों ने इस आरोप को गलत बताया।
एक अधिकारी ने कहा कि पूरे देश में खिलौनों की क्वालिटी चेक की जा रही है। इसी मुहिम के तहत यहां भी रेड के लिए आए थे। लेकिन व्यापारियों के विरोध को देखते हुए टीम को बैरंग लौटना पड़ा। व्यापार मंडल के महासचिव पंकज वर्मा ने कहा कि इन अधिकारियों ने रेड के समय कहा कि हिमाचल में सरकार बदली है। इसलिए हम यहां रेड करने आए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ व्यापार मंडल के महासचिव की ही दुकान (Shop) रेड के लिए चुनी गई। हम कोई चोर नहीं हैं, हम खिलौने नहीं बनाते। पूरे बिल के साथ माल दिल्ली से आता है। उन्होंने कहा कि यह छोटे दुकानदारों को दबाने वाली कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई का विरोध किया जाएगा।