-
Advertisement
हिमाचल में आग से तीन मंजिला मकान राख, पांच परिवारों से छिन गई छत
वी कुमार/ मंडी। पधर उपमंडल के तहत आने वाली चौहारघाटी की ग्राम पंचायत सुधार के घघटयाण गांव में बीती रात आग लगने के कारण तीन मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड के कारण पांच परिवार घर से बेघर हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार घघटयाण गांव निवासी रूप लाल, प्रेम सिंह, देवी सिंह, भीम सिंह और राजेंद्र कुमार के संयुक्त मकान में रात करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। परिवार के सभी लोग उस समय सो रहे थे। जैसे ही घरवालों को आग का पता चला तो उन्होंने जैसे-तैसे अपनी जानें बचाई और बड़ी मुश्किल से घर से बाहर निकल पाए।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसाः खाई में गिरी कार निचार निवासी की गई जान, दो घायल
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इसपर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी कोशिशें भीषण आग के आगे नाकाफी साबित हुई। देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। इन पांचों परिवारों के पास तन पर मौजूद कपड़ों के सिवाय और कुछ भी शेष नहीं बचा है। करीब पचास लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
पीड़ित परिवारों ने सरकार व प्रशासन से मुआवजा देने की मांग उठाई है ताकि वे दोबारा से अपने घरौंदे बना सकें। वहीं, प्रशासन ने भी घटनास्थल पर जाकर नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है। अभी प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जाएगी और उसके बाद नियमानुसार मुआवजा अदा किया जाएगा।