-
Advertisement
हिमाचल: भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख की ठगी मामले की दूसरी आरोपी युवती मोहाली से धरी
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला (Sirmaur district ) में एक भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख की ठगी करने वाली शातिर युवती को पुलिस ने मोहाली के खरड़ से गिरफ्तार कर लिया है। शातिर 30 वर्षीय युवती हरप्रीत कौर पत्नी विनीतपॉल सिंह अमृतसर के मोहाली के खरड़ की ही रहने वाली है। इस मामले में पुलिस ने यह दूसरी गिरफ्तारी (Arrest) की है। इससे पहले पुलिस ने 6 जनवरी को रिकार्ड के विश्लेषण के बाद और तकनीकी इनपुट के आधार पर 39 वर्षीय आरोपी संजय शर्मा पुत्र हिरदाराम निवासी खड़लाना जिला सहारनपुर यूपी को पांवटा साहिब (Paonta Sahib) से ही गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल सरकारी योजना के पैसे देने के नाम पर 70 हजार की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज
आरोपी से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने उक्त युवती को भी धर दबोचा। बता दें कि 27 नवंबर, 2022 को सिरमौर जिला के पुरूवाला पुलिस थाना में एक भूतपूर्व सैनिक (Ex-Serviceman) से 14 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था। शातिरों ने एक भूतपूर्व सैनिक को नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया। किशनकोट के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक 45 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र बनवारी लाल ने इसको लेकर पुरूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें:आईसीआईसी बैंक की कसुम्पटी शाखा में करोड़ों का घोटाला, ऐसे सामने आई गड़बड़ी
नौकरी के नाम पर की थी धोखाधड़ी
शिकायत (Complaint) में बताया गया था कि एक निजी बैंक के एचआर विभाग (HR Department) का नाम लेकर किसी शातिर ने उसको फोन किया। किसी कॉलर ने कहा कि वह निजी बैंक के एचआर विभाग मुंबई से बोल रहे हैं। उनके पास भूतपूर्व सैनिकों के लिए कुछ नौकरियां हैं और बैंक की नाहन शाखा में सुपरवाइजर का पद खाली है। आप अपना आधार, पैन कार्ड, मार्कशीट व पासपोर्ट साइज फोटो भेज दें। उसके बाद शातिरों ने कभी फाइल बनाने तो कभी अन्य झांसा देकर भूतपूर्व फौजी से पैसों की डिमांड करते गए और फौजी उनके खाते में यह पैसे डालता रहा। इस तरह से फौजी ने करीब 14 लाख रुपए देने के बाद उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
क्या कहते हैं डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर
पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर (Paonta Sahib DSP Ramakant Thakur) ने बताया कि धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी युवती को मोहाली के खरड़ से गिरफ्तार किया है। मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।