-
Advertisement
सुजानपुर में पहाड़ी से गिर कर युवक की गई जान
हमीरपुर जिला के सुजानपुर के तहत पहाड़ी से गिर कर एक युवक की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार सुजानपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायत चमियाना में सोमवार देर रात को युवक की पहाड़ी से नीचे गिर जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र ध्यान चंद के रूप में हुई है। लोगों ने जब युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर भेजा जा रहा है।थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टि में यह मामला पहाड़ी से गिरकर मौत होने का लग रहा है