-
Advertisement
पहली बार जीत कर आए एमएलए सीखेंगे अधिकार एवं कर्तव्यों की ए, बी, सी
शिमला। हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए पहली बार चुनाव जीत कर आए विधायकों (MLA) को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया जाएगा। इस संदर्भ में प्रदेश विधान सभा सचिवालय में 30 और 31 जनवरी को सुबह 10 बजे विधायकों को संसदीय प्रक्रिया और संवैधानिक विषयों (parliamentary procedure and constitutional subjects) पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा 13वीं विधानसभा के लिए उपचुनाव में जीत कर आए 3 सदस्यों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) ने कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े:हिमाचल डॉ शिव कुमार को एसपी सीएम सिक्योरिटी का जिम्मा, दो डीएसपी भी बदले
दिल्ली स्थित पीआर एस (Parliamentary Reserch Service) विधायी शोध विधानसभा के लिए पहली बार चुन कर आए 23 विधायकों और दूसरी बार निर्वाचित हुए उन 3 विधायकों को संसदीय प्रक्रिया और संवैधानिक विषयों पर प्रशिक्षण देगा जिनका प्रशिक्षण नहीं हो सका था उन्हें ट्रेनिंग देने का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष सभी नव निर्वाचित सदस्यों को संबोधित करेंगे। 31 जनवरी, को कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खु अपने विचार रखेंगे जबकि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।


