-
Advertisement

राजामौली के सपोर्ट में पंगा क्वीन कंगनाः कहा- हर जगह भगवा झंडा लेकर घूमने की जरूरत नहीं
डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। हाल ही में राजामौली ने एक इंटरव्यू में ‘धर्म’ को लेकर ऐसा बयान दिया कि हर तरफ बवाल मच गया। ‘धर्म’ पर बात करने के बाद एसएस राजामौली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट एसएस राजामौली के सपोर्ट में उतरी हैं। कंगना ने ट्विटर पर राजामौली को ट्रोल करने वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट करते हुए फिल्म मेकर एसएस राजामौली को टारगेट करते हुए लिखा था कि- ‘नॉवेल द फाउंटेनहेड से इंस्पायर होते हुए एसएस राजामौली ने कहा है कि धर्म एक तरह से धोखाधड़ी की तरह है।’ साथ ही यूजर ने राजामौली का वीडियो भी शेयर किया था। यूजर के इसी कमेंट पर कंगना ने उसे सुनाते हुए राजामौली का बचाव किया।
No need to overreact, it’s ok not to carry Bhagwa Jhandi everywhere, our actions speak louder than words. Being a proud hindu calls upon all kind of attacks, hostility,trolling and huge amount of negativity, we make movies for everyone, we artists are vulnerable especially( cont) https://t.co/xz77oCXJrq
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 18, 2023
जवाब में कंगना रनोट ने लिखा, ‘ओवररिएक्ट करने की जरूरत नहीं है। हर समय भगवा झंडा लिए रहने की जरुरत नहीं है। हमारा काम हमारे शब्दों से ज्यादा बोलता है। एक गर्वित (प्राउड) हिंदू होने के बाद भी हमें हर तरह के अटैक जैसे शत्रुता, ट्रोलिंग और नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है। हमें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है और इसके अलावा हमें काफी नकारात्मकता से गुजरना पड़ता है, लेकिन हम सबके लिए फिल्में बनाते हैं। हम कलाकार विशेष रूप से कमजोर और नाजुक हैं।’ एसएस राजामौली ने हाल ही में इंटरनेशनल मीडिया ‘द न्यूयॉर्क’ को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था, ‘उन्होंने कई सारे धार्मिक ग्रंथों को पढ़ा है, तीर्थ यात्रा की है, भगवा वस्त्र भी पहना है। ये सब करने के बाद उन्हें धीरे-धीरे समझ आया कि धर्म एक प्रकार का शोषण है।’ इसी के बाद से ही सोशल मीडिया पर वह ट्रोल किए जा रहे हैं।