-
Advertisement
हिमाचल: पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, धू-धू कर जला पेड़ पर रखा घास
संजीव कुमार, गोहर। हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है। बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ ही प्रदेश में आसमानी बिजली (Lightning) गिरने की भी घटना सामने आई है। बिजली गिरने का यह मामला मंडी (Mandi) जिला के गोहर उपमंडल की गणई पंचायत के नेहरा गांव से सामने आया है। यहां शाम के समय एक मकान के साथ लगते एक पेड़ पर यह आसमानी बिजली गिरी और पेड़ पर रखे घास में भयंकर आग लग गई। पेड़ पर रखे घास (Grass kept on a Tree ) में लगी आग को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। कुदरत का भयावह दृश्य देख ग्रामीण सहम उठे। इस बीच आस पास के लोग और ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हुए और आसमानी बिजली गिरने के साथ वाले घर वालों का हाल चाल जाना।
मंडी जिला के गोहर की गणई पंचायत से सामने आया मामला, ग्रामीण सहमे
स्थानीय निवासी जयराम पुत्र लुदर निवासी नेहरा के मकान के पास आसमानी बिजली गिरने के समय स्थानीय महिलाएं सरोज, मंजू और दिनेश कुमारी घर के बाहर मोबाइल चला रहे थे। इस दौरान आसमान से आग का गोला आया और जोर का धमाका हुआ तथा पेड़ पर रखे सूखे घास में आग (Fire) लग गई। आग का धमाका होते ही जयराम की पत्नी वन्ती देवी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से 3 सौ मीटर दूर अग्निशमन विभाग का कार्यालय है। जहां से कर्मचारी धमाका सुनते मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। पंचायत उपप्रधान विजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना में जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ है।