-
Advertisement
हिमाचल पोकलेन की चपेट में आने से हरियाणा के व्यक्ति की गई जान
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर जिला (Sirmaur District) में एक व्यक्ति की पोकलेन (Poklen) मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर गंगटोली के पास हुआ है। यहां व्यक्ति एक ठेकेदार के पास काम करता था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे (Dead Body) में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति शीशपाल (40) निवासी गांव चाडियाए जिला पानीपत, हरियाणा का निवासी था।
पत्थर और बकेट के बीच फंसे व्यक्ति का बाहर निकल आया पेट, मौके पर तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार शिलाई (Shillai) के समीप एनएच पर गंगटोली में एनएच का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क के कटिंग कार्य के दौरान ठेकेदार के पास कार्यरत फ्लेगमैन शीशपाल गाडिय़ों को निकलवा रहा था और पास में पोकलेन मशीन काम कर रही थी। जैसे ही पोकलेन का ऑपरेटर ट्रक में सड़क का मलबा भरने के बाद मशीन साइड में करने लगा तो फ्लेगमैन शीशपाल मशीन की चपेट में आ गया। वह मशीन के बकेट और पत्थर के बीच बुरी तरह फंस गया। इस हादसे में शीशपाल का पेट बाहर निकल आया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।