-
Advertisement
बोल्ड हुई होली खेलने आई 40 साल की ये एक्ट्रेस,एक नहीं दो बार किया लिपलॉक-वीडियो वायरल
होली है तो जाहिर है बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी रंगों के इस त्यौहार पर खूब मस्ती की। इसी बीच होली पार्टी (Holi Party) का एक बेहद बोल्ड वीडियो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। वीडियो में बॉलीवुड की एक 40 साल की एक्ट्रेसए (Bollywood Actress) भरी महफिल में छोटे कपड़ों में धड़ल्ले से सबके सामने लिपलॉक करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान है।
कांटा लगा गर्ल यानी शेफाली जरीवाला हुई वायरल
यहां बात हो रही है 90 के दशक के सुपरहिट आइटम नंबर कांटा लगा गर्ल (Kanta Laga Girl Shefali Jariwala) यानी शेफाली जरीवाला की। 40 साल की शेफाली ने कल एक होली पार्टी में अपने पति पराग त्यागी के साथ धमाकेदार एंट्री मारी। इस दौरान दोनों काफी रोमांटिक मूड में दिखे। पार्टी वेन्यू पर आते ही दोनों ने सबके सामने ही बिना किसी का लिहाज किए ही (Lip-Locking) लिप लॉक करना शुरू कर दिया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। शेफाली ने एक नहीं, बल्कि दो-दो बार अपने पति पराग त्यागी को लिप किस (Shefali lip-kissed her husband Parag Tyagi) किया। उनका ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है।
View this post on Instagram
हॉट नजर आ रही थी शेफाली
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के पार्टी लुक की बात करें तो वह व्हाइट मिनी शॉर्ट्स और लॉन्ग टी-शर्ट (Mini Shorts and Long T-Shirt) पहनकर होली खेलने पहुंची थीं। इस दौरान शेफाली ने हाई पोनी के साथ काला चश्मा लगाया था, जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही थीं। वहीं उनके पति पराग त्यागी व्हाइट टीशर्ट और ब्लू डेनिम में काफी कूल नजर आ रहे थे। शेफाली अपनी टी.शर्ट उठाकर पैंट पर लगा रंग भी दिखाती नजर आ रही हैं।