- Advertisement -
बिलासपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) और हिमाचल की बेटी यामी गौतम (Yami Gautam) मंगलवार को अचानक बिलासपुर शहर पहुंच गई। वह अपने परिवार के साथ कुछ दिनों से मंडी (Mandi) जिला के गोहर में रह रही थी। मंगलवार को वह कुछ समय के लिए बिलासपुर अपने ननिहाल में आई और यहां पर अपने मामा व अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात की उसके बाद वापिस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई।
यामी गौतम कुछ समय से मंडी के गोहर में अपने परिवार संग रह रही थी। आपको बता दें कि मंडी जिला के गोहर में यामी गौतम का अपना काफी पुराना घर है, यहीं नहीं यामी गौतम ने अपनी शादी अपने गांव गोहर में ही की थी। कुछ दिनों से वह गोहर (Gohar) में ही रह रही थी, लेकिन इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। यामी गौतम के ननिहाल बिलासपुर (Bilaspur) शहर में है। वह अपने ननिहाल में मामा, मामी व अन्य रिश्तेदारों से मिलने के लिए बिलासपुर आया करती है।
यामी गौतम ने आज बिलासपुर पहुंचने पर मीडिया से भी बात की। वहीं उन्होंने प्रदेश में नई बनी सरकार को बधाई दी। यामी गौतम ने बताया कि वह जल्द ही फिर से बिलासपुर आएंगी, तब वह यहां पर मीडिया से रूबरू होकर कई अन्य सवालों का भी जवाब दूंगी। वापिस जाते समय उन्होंने बिलासपुरी धाम (Bilaspuri Dham) की एक बार फिर से तारिफ की। उन्होंने कहा कि वह अपने मामा मामी से इसी रेसिपी सीख रही है।
- Advertisement -