-
Advertisement
ऊना में निजी बस ऑपरेटर्स का प्रदर्शन, हालत नहीं सुधरे तो 13 को होगा बस स्टैंड जाम
ऊना। आईएसबीटी ऊना की दिनों दिन खराब होती हालत के खिलाफ प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का सब्र अब जवाब दे रहा है। मंगलवार दोपहर आईएसबीटी ऊना की हालत को लेकर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स उग्र हो गए। जिला उपाध्यक्ष पंकज दत्ता की अगुवाई में बस स्टैंड प्रबंधन व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निजी बस ऑपरेटर्स ने प्रदर्शन किया। निजी बस ऑपरेटर्स मांग कर रहे हैं कि आईएसबीटी की हालत की वजह से लगातार परेशानी पेश आ रही है। इस बारे में बस स्टैंड प्रबंधन व जिला प्रशासन से भी समाधान की मांग उठाई है लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। बस ऑपरेटर्स ने चेतावनी दी कि अगर 13 अप्रैल तक बस स्टैंड की अव्यवस्था नहीं सुधरी तो बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर धरना देते हुए जाम कर दिया जाएगा।
बस अड्डे में सुधार चाहते हैं ऑपरेटर्स, महाप्रबंधक बोले – इन्होंने ही बिगाड़ी हालत
जिला उपप्रधान पंकज दत्ता ने बताया कि आईएसबीटी बस स्टैंड में लंबे समय से बुरा हाल है। इस वजह से निजी बस ऑपरेटर्स को समय सारिणी के अनुसार बसें लाने व रूट पर ले जाने में दिक्कत पेश आ रही है। हालत यह हो चुकी है कि बसों को अंदर से बाहर रोड तक निकालने में ही आधे से एक घंटे तक का समय लग जाता है, जिससे यात्री भी परेशान होते हैं। कई बार तो बस स्टैंड में लगे जाम के चलते यात्री बसों से उतर भी जाते हैं जिससे ऑपरेटर्स को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे, तो 13 अप्रैल को बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
नियमित रूट से 15 मिनट से पहले बस स्टैंड पर होनी चाहिए बस
वहीं आईएसबीटी ऊना के महाप्रबंधक प्रवेश शर्मा का कहना है कि बस ऑपरेटर्स द्वारा ही जाम की स्थिति पैदा की जा रही है। बस स्टैंड के बाहर किए जाने वाले काम आईएसबीटी परिसर में करके अन्य बस ऑपरेटर्स के लिए दिक्कत पैदा की जा रही है। कोई बस स्टैंड में बस को धोने का काम कर रहा है तो कोई टायरों को बदल रहा है। उन्होंने कहा कि हर बस ऑपरेटर नियमित रूट से 15 मिनट से पहले बस स्टैंड में पहुंचना चाहिए लेकिन बस ऑपरेटर्स घंटों पहले ही बसों को आईएसबीटी में पार्क करके अव्यवस्था पैदा कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group