-
Advertisement
अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद सकते तो घर लाएं ये चीजें, बनी रहेगी बरकत
आज अक्षय तृतीया है। हमेशा से अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदने की परंपरा है। सोना के रूप में धन लक्ष्मी को घर लाते हैं। इस दिन खरीदा गया सोना अक्षय रहता है, घर आई लक्ष्मी सदैव साथ रहती हैं। हालांकि सभी लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि यह काफी महंगा है। ऐसे में आप अक्षय तृतीया के दिन 5 रुपए में भी अपनी किस्मत को चमका सकते हैं और माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन आप सोना नहीं खरीद सकते हैं तो 5 रुपए का जौ खरीद लें और उससे पूजा करें.
जौ को सृष्टि का सबसे पहला अन्न माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जौ भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। यह एक पूर्ण फसल है। कहा जाता है कि ब्रह्म देव ने जब सृष्टि की रचना की तो सबसे पहले जौ की उत्पत्ति हुई। इसे पूजा-पाठ और हवन में भी विशेष स्थान प्राप्त है। नवरात्र के दिनों में जौ बोने की परंपरा है। अक्षय तृतीया के अवसर पर आप जब शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी की पूजा करें तो उसमें जौ का उपयोग करें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा।

अक्षय तृतीया को पूजा के समय आप माता लक्ष्मी को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करें। पूजा में कमल का फूल या लाल गुलाब का फूल, कमलगट्टा, पीली कौड़ियां, मखाने की खीर, बताशा, दूध से बनी मिठाई चढ़ा सकते हैं।
अक्षय तृतीया के दिन पूजा के समय आप श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र की भी पूजा करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।इस दिन माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना शुभ फलदायी माना जाता है। माता लक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः का जाप करें।

कौड़ी माता लक्ष्मी की प्रिय चीज है। इस कौड़ी को अक्षय तृतीया के दिन घर में लाएं।माता लक्ष्मी की पूजा के समय उन्हें अर्पित करें और कौड़ी की भी पूजा करें। इसके बाद इसे थोड़े से अक्षत के साथ लेकर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी।
अक्षय तृतीया पर मटके को घर लाना और इसे दान करना बेहद शुभ माना गया है। इस पर्व के समय गर्मी अपना जोर पकड़ने लगती है। ऐसे में मटके को दान करना बेहद पुण्यदायी माना गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
