-
Advertisement
![jairam-thakur](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/04/jairam-thakur-1.jpg)
कांग्रेस को पीएम मोदी को फोटो से तो दिक्कत पर अपने पोस्टर से वीरभद्र सिंह की फोटो ही गायब
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur)ने कहा। कांग्रेस नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो से दिक्कत हो रही है जबकि पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ( Former CM Late Virbhadra Singh) का फोटो सभी जगह से गायब है,इतना ही नहीं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) का फोटो नहीं है। सोचना तो कांग्रेस पार्टी को चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब भी पीएम मोदी का नाम सामने आता है तो कांग्रेस को चिंता हो ही जाती है। आज कांग्रेस को अपनी सारी गारंटिया फेल हो गई है।
जयराम बोले- बीजेपी ने सभी योजनाओं को जमीन पर उतारा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने शिमला नगर निगम(shimla MC) के सभी वार्डों में जन संपर्क किया है और इस दौरान जनता में बीजेपी(BJP) के लिए जोश देखने को मिला जो हमारी अपेक्षा से ऊपर है। कांग्रेस के लिए
पूरे शहर में और प्रदेश में निराशा का माहौल है और इसका खामियाजा पार्टी को इन नगर निगम चुनावों में झेलना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी ने विधान सभा चुनावों में सत्ता हासिल करने के लिए सारी सीमाएं लांघ दी थी और इस बार नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं कर पाएगी।
यह भी पढ़े:शिमला नगर निगम में जीत के बाद प्रदेश की सत्ता में लौटेगी बीजेपी , परमार का बड़ा बयान
हमारी डॉक्यूमेंट्री, जो आज आपके समक्ष रखी गई है, उसमें बीजेपी का काम बोल रहा है, बीजेपी ने सभी योजनाओं को जमीन पर उतारा है और काम करके दिखाया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम यकीन के साथ कह सकते है कि शिमला शहर के विकास में पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा योगदान है। उन्होंने शिमला को स्मार्ट सिटी की बड़ी सौगात दी है।शिमला को रोप वे, एलिवेटर, रोड, पानी, बिजली और स्वच्छता मिली है जो बीजेपी के अथक प्रयासों का फल है। जयराम ने कहा कई जगह सीएम ने अपने भाषण में पीलिया का जिक्र किया पर हकीकत यह है कि पीलिया शिमला में तब फैला था जब 2016 में कांग्रेस की सरकार थी और सीपीआईएम का शिमला नगर निगम में मेयर , डिप्टी मेयर था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group