-
Advertisement
हमीरपुर में मकान व गौशाला में लगी आग, भैंस और बछड़ा जिंदा जले
हमीरपुर जिला में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुई हैं। यहां पर आग लगने से एक स्लेटपोश मकान की ऊपरी मंजिल जल गई वहीं एक गौशाला में आग लगने से वहां बंधे भैंस और बछड़ा भी झुलस गए। बाद में इन दोनों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
एक पहली घटना फाहल गांव की है। यहां पर स्थानीय निवासी तेजपाल की गौशाला में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसके चलते वहां पर बंधे भैंस और बछड़ा भी आग की चपेट में आने से झुलस गए, जिनकी बाद में मौत हो गई। आग से करीब तीन लाख का नुकसान आंका गया है।
दूसरी घटना गांव डलियाहू फरनोल की है। यहां पर श्रोति देवी की दो मंजिला स्लेटपोश मकान की ऊपरी मंजिल जल गई। मकान से सुबह करीब 5 बजे आग की लपटें निकलना शुरू हुई। आग के लगने का कारण तो मालूम नहीं हो पाया है लेकिन इस स्लेटपोश मकान के ऊपरी मंजिल पर रखा हुआ सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से करीब तीन लाख का नुकसान आंका गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group