-
Advertisement
नेहरू कुंड के समीप फिसला 11 वर्षीय बालक का पैर, ब्यास में डूबने से मौत
पर्यटन नगरी मनाली के नेहरू कुंड के समीप ब्यास नदी में डूबने से तेलंगाना से मनाली परिवार के संग धुमने आए 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेहरुकुंड के समीप ब्यास नदी के किनारे पर्यटक मस्ती कर रहे थे। कि अचानक बच्चे का पैर फिसला और वह ब्यास नदी में बह गया। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस की टीम ने कुछ दूरी पर बालक का शव बरामद किया। और मामले की जांच की जा रही है।
तेलंगाना से परिवार के साथ आया था मनाली
11 वर्षीय कोमिन वेकंट कार्तिक (11) पुत्र कोमना हरीश निवासी सिकंदराबाद परिवार के साथ मनाली आया था और नेहरुकुंड में नदी के तट पर खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नदी में जा गिरा। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group