-
Advertisement
प्रस्तावित शराब फैक्ट्री के खिलाफ डीसी के द्वार पहुंचे लोग, बोले- कुछ भी हो विरोध करते रहेंगे
जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र धमांदरी में प्रस्तावित शराब फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीण लामबंद होना शुरू हो चुके हैं। शुक्रवार को डीसी कार्यालय में संबंधित ग्राम पंचायत सहित आसपास के करीब 5 अन्य ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि इस शराब फैक्ट्री के खिलाफ प्रशासन के द्वार पहुंचे। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का आरोप है कि शराब फैक्ट्री के लिए किसी भी पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है लेकिन तिकड़म बाजी करते हुए यहां पर जबरन शराब उद्योग को खोलने की कवायद शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से जिला प्रशासन को इस शराब उद्योग के खिलाफ ज्ञापन सौंपने आए हैं यदि इसके बावजूद उनकी मांग को हल्के में लिया जाता है तो ग्रामीण सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप से बनाया जा रहा दबाव
स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान सुनीता का कहना था कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व इस शराब फैक्ट्री को खोलने की कवायद शुरू हुई थी लेकिन इसका उन्होंने विरोध करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से साफ तौर पर इनकार किया था। लेकिन अब राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप से पंचायत पर दबाव बनाकर यहां शराब फैक्ट्री खोलने की कवायद शुरू की जा रही है जिसका ग्रामीण हरसंभव स्तर पर विरोध करेंगे। ग्रामीणों ने ऐलान किया कि वह आज जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को इस शराब फैक्ट्री के खिलाफ ज्ञापन सौंपने आए हैं लेकिन यदि उनकी इस मांग को अनदेखा किया गया तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। पंचायत प्रधान सुनीता ने कहा कि उनके क्षेत्र में किसी भी अन्य उद्योग का स्वागत है लेकिन वह शराब फैक्ट्री अपने क्षेत्र में किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे। वहीं एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर का कहना है कि ग्रामीणों ने इस संबंध में एक ज्ञापन पत्र उन्हें सौंपा है। शराब उद्योग का विरोध कर रहे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़े:जनविरोधी निर्णय ले रही सरकारः डॉक्टरों का एनपीए बंद करना गलत, लोगों पर पड़ेगा असर