-
Advertisement
दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज साबित हुई विक्की -सारा की ‘जरा हटके जरा बचके’
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज साबित हुई है। ट्रेलर के बाद से ही लोगों में फिल्म को देखने की दीवानगी बनी रही। ऐसा पहली बार है जब लोगों को सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी देखने को मिली है। दर्शकों का कहना है कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म कॉमेडी के बीच उन्हें तलाक जैसे मुद्दों पर काफी कुछ समझा गई। ‘जरा हटके जरा बचके’ ने जिस प्रकार दर्शकों के दिल में जगह बनाई है, उसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है।
फिल्म समीक्षकों ने जरा हटके जरा बचके को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। इस बीच विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। विक्की और सारा की ‘जरा हटके जरा बचके’ ने पहले दिन 5 से 6 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में ‘जरा हटके जरा बचके’ की करीब 2200 टिकट बिकी थीं। बता दें कि टिकट को लेकर ‘बाय 1 गेट 1’ का ऑफर था, जिसने एडवांस बुकिंग के नंबर को बढ़ाने में मदद की है। उम्मीद है कि ‘जरा हटके-जरा बचके’ वीकएंड पर 22 – 25 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। अगर फिल्म वीकएंड तक चली तो इसके 40 से 50 करोड़ रुपये का बिजनेस करने की उम्मीद है। इस फिल्म के सामने हॉलीवुड सीरीज ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ है फिर भी दर्शक सारा और विक्की की मिडिल क्लास लव स्टोरी देखने उमड़ रहे हैं।
यह भी पढ़े:द केरल स्टोरी की शूटिंग के वक्त अदा ने 40 घंटे तक नहीं पिया पानी, डिहाइड्रेशन से हुआ था बुरा हाल