-
Advertisement
हिमाचल में पेट्रोल पंप अटेंडेंट से लेकर मैनेजर तक 166 पदों पर होगी भर्ती
शिमला। हिमाचल न्यूटेक सर्विसेज एंप्लॉयमेंट एसोसिएट्स लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के 166 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process) शुरू की है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2023 है। सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। यह सभी पद सीधे इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इन सभी पदों को भरने के लिए कंपनी का विभिन्न कॉन्ट्रेक्टर, मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ पदों को भरने के लिए अथॉरिटी लेटर एमओयू साइन हुआ है। विभिन्न पदों में कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) के 6 पद हैं। वेतनमान, 12 हजार 326 रुपए होगा। सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के 18 पद हैं और वेतनमान 16735 रुपए मिलेगा। कार्यालय सहायक सेल्स एग्जीक्यूटिव (ऑफिस) के 15 पद भरे जाएंगे। वेतनमान 10,000 रुपए होगा।
यह भी पढ़े:हिमाचल के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 20 लाख तक का लोन
सीनियर एचआर (HR) के 2 पद हैं। वेतन 30 हजार 540 रुपए मिलेगा। आईटी मैनेजर (IT Manager) के 3 पद भरे जाएंगे और वेतनमान 20 हजार 760 रुपए, कंपनी फॉर्म सेल्स ऑफिसर के 20 पद और वेतनमान 15 हजार 576 रुपए मिलेगा। आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के 8 पद हैं और वेतनमान 11 हजार 235 रुपए, आईटीआई इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के 7 पद हैं और वेतन 13570 रुपए मिलेगा। आईटीआई मैकेनिकल के 9 पद हैं और वेतनमान 11 हजार 485 रुपए मिलेगा।
पेट्रोल पंप अटेंडेंट के 10 पद हैं और वेतनमान 12 हजार 436 रुपए, वर्कशॉप हेल्पर के 12 पद हैं और वेतनमान 11 हजार 697 रुपए होगा। रिक्रूटमेंट स्पेशलिस्ट के 6 पद हैं और वेतनमान 16 हजार 345 रुपए, अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन के 2 पद हैं और वेतनमान 20 हजार 755 रुपए मिलेगा। स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग जीएनएम के 17 पद हैं और वेतनमान 15 हजार 733 रुपए होगा। ड्राइवर के 9 पद हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 17 हजार 745 रुपए वेतन मिलेगा। लोन सेल्स कोऑर्डिनेटर फीमेल के 8 पद हैं। वेतनमान 14 हजार 826 रुपए होगा। हेल्पर कम सहायक के 14 पद हैं और 11 हजार 846 रुपए वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ प्रोविडेंट फंड, इपीएफ, इंसेंटिव, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, फेस्टिवल बोनस, प्रमोशन, ओवरटाइम, वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़े:हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
यह सभी पद अनुबंध आधार (Contract Basis) पर भरे जाएंगे, जिन्हें अनुबंध समाप्ति के बाद नियमित किया जाएगा। हिमाचल के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए फोन नंबर सहित अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, संबंधित श्रेणी कैटेगरी कार्ड , साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 62309- 06536 पर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।