-
Advertisement

कांगड़ा में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 350 पदों पर होगी भर्ती, वेतन 12 से 22 हजार
Last Updated on June 4, 2023 by sintu kumar
धर्मशाला। रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड , टूटू ज़िला शिमला द्वारा सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के महिला व पुरुष के 350 पद भरने के लिए 13 जून 2023 को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर , 14 जून 2023 को उप रोज़गार कार्यालय फतेहपुर और 15 जून को उप रोज़गार कार्यालय ज्वाली तथा 16 जून को उपरोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः साढ़े 10 बजे से आरंभ होंगे।
उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा
आकाश राणा के अनुसार पुरूष आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं व दसवीं पास, कद 5 फीट 7 इंच , वजन 60 किलोग्राम से अधिक तथा महिला आवेदकों की लंबाई 5 फीट 3 इंच , वज़न 48 किलोग्राम से अधिक तथा आयु 20 वर्ष से 38 वर्ष रखी गई है। रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ईएसआई , ईपीएफ व ठहरने की सुविधा तथा प्रतिमाह 12 हजार से 22 हजार वेतन दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल हिमाचल पंजाब व हरियाणा रहेगा । उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9418217918, 82221862918 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:सोलन में 180 पदों के कैंपस इंटरव्यू 06 को, 8 वीं पास के लिए भी है नौकरी