-
Advertisement

सोलन में 180 पदों के कैंपस इंटरव्यू 06 को, 8 वीं पास के लिए भी है नौकरी
Last Updated on June 2, 2023 by sintu kumar
सोलन। मैसर्ज़ मोटोजिल़ प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्ज़ क्वेस कप लिमिटेड, मैसर्ज चण्डीगढ़ सेल्स सोलन तथा मैसर्ज एसआईएस उद्योगों में विभिन्न पदों को भरने के लिए 06 जून, 2023 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि विभिन्न 180 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक बीकॉम, एम.कॉम, आई.टी.आई फिटर, इलेक्ट्रीशियन, बॉयलर थर्मोकॉल, बॉयलर फायरमैन थर्मोकॉल निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि 18 से 37 आयु वर्ग के युवा इन पदों के लिए होने वाले कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 06 जून, 2023 को प्रातः 10.30 बजे कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।अधिक जानकारी के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 70189-18595 व 78768-26291 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए 90 पदों पर भर्ती शुरू, 10+2 कर सकते हैं अप्लाई