-
Advertisement
सिंधु और सेन US ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
काउंसिल ब्लफ्स (अमेरिका)। भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन US ओपन सुपर-300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप (US Open Super 300 Badminton Championship) में मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में पहुंच गए हैं। पीवी सिंधु (PV Sindhu) भी US ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। कनाडा ओपन की सेमीफाइनलिस्ट सिंधु ने शुक्रवार को अपने दूसरे राउंड के मुकाबले में दुनिया की 30वें नंबर की चीनी ताइपे की खिलाड़ी सुंग शुओ युन को 21-14, 21-12 से हराया। सिंधु को मैच जीतने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। सिंधु क्वार्टर फाइनल में चीन की गाओ फांगजिए से भिड़ेंगी।
लक्ष्य सेन ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में चेक गणराज्य के जान लौडा को 21-8, 23-21 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन शंकर मुथुसामी से भिड़ेंगे। मेंस सिंगल्स के अन्य मैच में शंकर सुब्रमण्यम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में इजराइल के मिशा जिल्बरमैन को 21-18, 21-23, 21-13 से शिकस्त दी।
यह भी पढ़े:लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु यूएस ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में
साई प्रणीत पहले दौर से ही बाहर
मेंस सिंगल्स में बी साई प्रणीत (B Sai Praneet) पहले दिन ही बाहर हो गए थे। प्रणीत को पहले दौर में वर्ल्ड नंबर सात खिलाड़ी चीन के लि शि फेंग से हार का सामना करना पड़ा था। एक घंटे 14 मिनट तक चले इस मैच में टूर्नामेंट के दूसरे सीड शि फेंग ने 16-21, 21-14, 21-19 से हराया। प्रणीत ने पहला गेम जीत लिया था। उसके बाद लि शि फिंग ने वापसी की और दूसरा और तीसरा गेम जीतकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया।