-
Advertisement
अब चीन और पाकिस्तान दोनों पर नजर रखेगा अपग्रेडेड मिग-29, श्रीनगर में तैनात
श्रीनगर। चीन और पाकिस्तान दोनों पर एक साथ नजर रखने के लिए अब मिग-29 के अपग्रेडेड स्क्वॉड्रन (Upgraded Squadron) को यहां तैनात किया गया है। यह स्क्वॉड्रन मिग -21 की जगह लेगी। श्रीनगर में भारतीय वायुसेना का एयरबेस (Indian Airforce Airbase in Srinagar) चीन और पाकिस्तान के करीब है। यहां से दोनों पड़ोसियों पर नजर रखना आसान होगा। इनमिग-29 अपग्रेडेड विमानों को एयर टु एयर मिसाइल, हवा में ईंधन भरने की क्षमता और नाइट विजन फीचर्स से लैस किया गया है। एयर टू एयर रिफ्यूलिंग की वजह से इसका रेंज काफी बढ़ जाता है।
मिग-29 मिसाइल से लैस होगा और दोनों ही मोर्चों पर इसकी आसान पहुंच होगी। किसी भी वक्त यहां से पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) से आने वाले खतरे का जवाब दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े:दिल्ली के बॉस बन गए LG, सेवा बिल को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी
बालाकोट स्ट्राइक में काम आया था एडवांस मिग-29
मिग-29 के स्क्वाड्रन को सेना में डिफेंडर ऑफ द अर्थ कहा जाता है। यह विमान रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है. इसके अलावा दुश्मन के विमान के राडार को जैम करने की क्षमता रखता है। 2019 में बालाकोट हवाई हमले (Balakot Air Stirke) के बाद पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर बमबारी करने में इस विमान की मदद ली गई थी। इसके अलावा एफ-16 को मार गिराने में भी मिग-21 सफल रहा था। मिग-29 में पहले एयर टु ग्रांउंड वेपनरी नहीं थी, लेकिन अब इसे जोड़ दिया गया है। मिग-29 विमान अब श्रीनगर से लद्दाख तक गश्त करते रहेंगे। अगर चीन या पाकिस्तान की तरफ से कोई गलत हरकत की जाती है तो सबसे पहले मिग-29 उसका जवाब देंगे। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में हल्के लड़ाकू विमान तेजस एमके 01 को भी तैनात किया गया है।